कौशाम्बी, फरवरी 18 -- करारी थाना क्षेत्र के भटवरिया गांव की जय देवी पत्नी चंद्रभान सिंह ने बताया कि 14 फरवरी की शाम पड़ोसी मनीषा देवी की भैंस छूटकर उसके घर में घुस गई थी। इसका उलाहना देने पर मनीषा, उसके पति छोटू व देवर चंदन ने पिटाई की थी। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दूसरे पक्ष से मनीषा दो दिन पहले ही रिपोर्ट लिखवा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...