जहानाबाद, सितम्बर 1 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के सैदीचक गांव में घरेलू विवाद को लेकर की गई मारपीट के मामले में देवरानी ने जेठानी एवं जेठ के खिलाफ मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घायल महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद में कराया गया। बताया जाता है कि घरेलू विवाद में जेठ कमलेश पाण्डेय एवं उसकी पत्नी किरण पाण्डेय ने मिलकर अपने भाई नॉलेश पांडे की पत्नी नेहा पांडे के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। जिसमें वह घायल हो गई। घायल महिला ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...