गोरखपुर, नवम्बर 15 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव बदरा शुक्ल में दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष का भी मुकदमा शुक्रवार को दर्ज कर लिया है। इससे पहले गुरुवार को पहले पक्ष से विमला देवी पत्नी रामअशीष का मुकदमा दर्ज किया गया था। दूसरे पक्ष से प्रिंश शुक्ला निवासी बदरा शुक्ल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुरानी रंजिश में पड़ोसियों द्वारा 10 नवंबर को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया, पुलिस ने प्रिंश शुक्ला की तहरीर पर उनके पड़ोसियों रामअशीष शुक्ला, आनन्द शंकर शुक्ला, विमला देवी, वंदना देवी, पर मारपीट गाली गलौज और धमकी देने का मुकदमा शुक्रवार को दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...