देवरिया, जुलाई 4 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में 1 जुलाई को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी 11 लोगों के विरूद्ध हत्या के प्रयास व बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं मामले में पुलिस पहले ही एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के 18 लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर चुकी है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रनिहवां उर्फ चिरईगोड़ा निवासी सुरेन्द्र यादव एवं योगेन्द्र प्रजापति के बीच खेत की भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। उक्त भूमि पर धान की रोपाई को लेकर 1 जुलाई की सुबह दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से छ: लोग घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां दोनों पक्षों से एक- एक लोगों की हालत गंभीर...