कौशाम्बी, जून 26 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जिल्लापर (मूरतगंज) निवासी सुभाष चंद्र हेला ने बताया कि 22 जून को पड़ोसियों ने उसकी व उसके परिवार के सदस्यों की पिटाई की थी। भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। पीड़ित ने घटना की तहरीर उसी रोज पुलिस को दी थी। जांच के बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी आशीष, दिनेश, जयचंद्र, ज्ञानचंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल का मेडिकल कराया जा चुका है। थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...