रुडकी, जुलाई 22 -- मारपीट के एक मामले में दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जबकि पहले पक्ष की तहरीर के आधार पर पहले ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के मुकर्मपुर कालेवाला गांव में गत सप्ताह पूर्व दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें एक पक्ष में पहले ही पुलिस को तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दिए जाने की धाराओं में मामला दर्ज कराया था। मंगलवार को दूसरे पक्ष के नफीस निवासी मुकर्मपुर कालेवाला की तहरीर के आधार पर मुनीर, अदनान, मुकीम निवासी मुकर्मपुर कालेवाला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। उपनिरिक्षक विनय मोहन ...