बिहारशरीफ, मार्च 19 -- मारपीट के मामले में दारोगा के विरुद्ध कोर्ट ने लिया संज्ञान शेखपुरा, निज संवाददाता। जिला न्यायालय में एसीजेएम रोहित कुमार की अदालत ने नवादा के वकील के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने के मामले में बरबीघा के निवर्तमान एएसआई उमेश प्रसाद सिंह सहित तीन लोगों के विरुद्ध संज्ञान लिया है। बचाव पक्ष के अधिवकता संजीव सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2023 में नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना के बलवापर गांव के रहने वाले वकील धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया था। दायर परिवाद में एएसआई उमेश सिंह, एक निजी स्कूल के प्रिसिंपल रंजीत कुमार सिन्हा और प्रबंधक परविन्दर कुमार सिन्हा को आरोपी बनाया था। कोर्ट में दायर परिवाद पत्र पर सभी कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए न्यायालय ने तीनों के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं के तहत सं...