गोरखपुर, जुलाई 16 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के ग्राम भलुहीं में एक परिवार से मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच नामजद सहित दस अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता अनिता तिवारी का आरोप है कि 14 जुलाई की शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपने पति राकेश तिवारी के साथ दीवानी न्यायालय गोरखपुर से जमानत कराकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति के घर तक पहुंचे थे कि उसके पट्टीदार उनपर हमला कर दिए। मारपीट का शोर सुनकर पीड़िता के नाबालिग बच्चे मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने उन्हें भी मारापीटा। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित राजेश, मोहन, दीपू, खुशबू, गुड्डी देवी के साथ ही पांच अज्ञात के खिलाफ गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...