मुरादाबाद, मई 4 -- क्षेत्र के गांव इमरतपुर स्योड़ारा की रहने वाली भूरी ने कोतवाली में शिकायत देकर कहा कि उसने दो पुत्रवधू है। पड़ोसी विकास उसके घर आता जाता रहता है। जब इस बात का विरोध किया और विकास को आने-जाने को रोका तो विकास रंजिश रखने लगा, इस बात को लेकर विवाद भी हुआ। विरोध करने का विकास, विपिन आदि ने उसके व उसकी देवरानी कुसुम के साथ मारपीट की। इस बात का विरोध किया विपिन के ससुरालजन सोनू, लालाराम आदि सुबह आ गए, उसके बाद देवरानी को गंदी गालियां दी और मारपीट की। उसके व देवरानी के काफी चोटें आईं। तहरीर पर पुलिस ने विकास, विपिन, सोनू, लालाराम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। फोटो सहित

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...