समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के रोहुआ पूर्वी गांव से पुलिस ने मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे तीन सगे भाई को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि यह मामला दस दिन पूर्व हुई मारपीट से संबंधित है, जिसमें नामजद आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। केस की आईओ ब्यूटी रानी ने पुलिस बल के साथ रोहुआ पूर्वी गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपित धर्मेन्द्र महतो, सुधीर महतो एवं दिलीप महतो को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...