कन्नौज, जून 11 -- गुरसहायगंज। ग्राम मझपूर्वा में शनिवार को भी दो पक्षों में विवाद हो चुका है इस मामले में पुलिस ने तीन दिनों बाद रिपोर्ट दर्ज की है। घटना के संबंध में वसीम पुत्र मखमूल खान ने कोतवाली में दर्ज कराई की रिपोर्ट में कहा है कि शनिवार की शाम खेत में बकरी जाने पर विवाद हो गया था। जिसमें जावेद, सावेज, तहसीम आदि ने उसे घर में घुसकर मारा पीटा। और जान से मारने की धमकी दी। दूसरी ओर से फराज पुत्र अयाज ने गांव के ही मतलूब, लइक, अरबाज, अरमान आदि के विरुद्ध लाठी डंडे से मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज करके घायलों को इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...