कन्नौज, मार्च 20 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के मोहल्ला अशोक नगर में घर में घुस कर महिलाओं के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन दिनों बाद प्राथमिक की दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला अशोक नगर निवासी कंचन देवी पत्नी अजय गुप्ता ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह पड़ोस में होली मिलन में गई थी। तभी 15 मार्च की दोपहर बाद पड़ोसी हनी गुप्ता, आशु गुप्ता, आदित्य गुप्ता आदि लोगों ने दरवाजा तोड़ कर उसके घर में घुस कर घर के अंदर मौजूद उसकी पुत्री तान्या व वहू के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब वह मौके पर पहुंची तो इन लोगों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। घर में हंगामा व तोड़फोड़ के साथ ही गाली गलौज किया। मारपीट में उसकी पुत्री तान्या के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। पीड़िता ने बताया कि उसने घटना के दूसरे दिन कोतवाली पुलिस को तहर...