जौनपुर, नवम्बर 11 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने मारपीट की दो अलग-अलग घटनाओं में रविवार को तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि पहली घटना में पूजा पत्नी मेवालाल निवासिनी बड़ेरी ने तहरीर देकर आरोप लगायी कि आपसी रंजिश को लेकर सेवालाल और बड़ेलाल मेरे पति को मार रहे थे। बीच बचाव करने गई तो डंडे से मारकर मेरा सिर फोड़ दिया। दूसरी घटना मे देवरिया गांव निवासिनी सितारा बानों पत्नी अब्दुल तौहीर ने आरोप लगायी है कि उसका बेटा क्रिकेट खेल रहा था। इसी बीच वहां पहुंचे मोहम्मद ताहिर ने बल्ला छीनकर उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। दोनों मामलों में तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...