गोंडा, मई 9 -- गोंडा। सदर तहसील क्षेत्र के इटियाथोक के वीरपुर सूबेदार टंडेलपुरवा निवासी फूलदेवी पत्नी पवन कुमार ने शुक्रवार को डीएम को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें कहा गया है कि पांच मई को रात नौ बजे विपक्षी लोगों ने नाली का पानी घर की तरफ काट दिया। जिससे घर में गंदा पानी भरने लगा। विरोध करने पर अभद्रता करते हुए मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि दीवार गिराकर घर में रखा सामान भी उठा ले गए। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों के इकट्ठा होने पर विपक्षी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसकी शिकायत के बाद थाने पर की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। डीएम से जांच कराकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...