प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 11 -- हथिगवां, हिन्दुस्तान संवाद। रात में शराब के नशे में हुई मारपीट के मामले में पुलिस को नकदी मोबाइल की छिनैती की तहरीर दी। जांच में मामल गलत निकला तो दोनों को शांति भंग में पाबंद कर दिया। हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव निवासी विजय कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। रविवार रात करीब 10 बजे घर लौटते समय शनिदेव मंदिर के पास कार सवार लोगों ने रोक लिया। उसके मोबाइल, नकदी आदि सामान और बाइक की चाबी छीन कर भाग निकले। पुलिस मामले की जांच शुरू किया तो पता चला कि शराब के नशे में मारपीट हुई है। एसओ नंदलाल सिंह ने कहा कि शराब के नशे में मारपीट करके छिनैती की तहरीर दी, जांच में मामला गलत पाया गया। दोनों को शांति भंग में पाबंद कर चालान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...