रुडकी, मई 2 -- पिरान कलियर थाना क्षेत्र के ईमलीखेड़ा निवासी नगमा ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 20 फरवरी 2018 को शौकीन निवासी शांतरशाह गांव में हुई थी। उसका पति और ससुराल वाले उसे परेशान करते थे। उसे घर से बाहर निकाल दिया था। वह अपने घर पर ताला लगाकर बेलड़ा गांव में अपने मायके में गई हुई थी। ससुराल वालों ने उसके घर का फर्जी बैनामा इमलीखेड़ा निवासी शहबान के नाम कर दिया है। गुरुवार को उसे जानकारी मिली कि शहबान ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर ताला लगा दिया है। वह अपने घर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। इसी बीच शहबान अपने साथियों के साथ लाठी डंडे और तमंचा लेकर उसके घर में घुसा और तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी देने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...