गोंडा, जुलाई 29 -- तरबगंज। महिला और उसके परिवार के मारपीट मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं से मुकदमा दर्ज किया है। शकीना पत्नी रज्जन निवासी डिडिसिया कला थाना ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि भूमि विवाद को लेकर 27 जुलाई को दोपहर विपक्षीगण नशीम पुत्र बकरीदी निवासी अभईपुर परसपुर व 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति पीड़िता के घर पहुँचकर उसे व भतीजी रूबी पुत्री कल्लन, जेठानी शबनम पत्नी कल्लन लाठी से मारे पीटे हैं। जिससे इन लोगो को चोटे आयी हैं। कोलवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...