लखीसराय, मई 3 -- बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के गंगासराय पंचायत स्थित तहदिया गांव में गुरुवार को दो पक्षों में हुए जमकर मारपीट के मामले में चार लोग जख्मी हो गए। जिसमें दो की स्थिति काफी गंभीर है। जिनका इलाज बड़हिया रेफ़रल अस्पताल में किया जा रहा है। जिनकी पहचान जैतपुर निवासी रंजय सिंह के 21 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार तथा रघु सिंह के 19 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है। इन दोनों के शरीर पर तेज व छोटे धारदार हथियार के काफी जख्म हैं। कुणाल के पीठ पर 11 तो छोटू के पीठ और सिर पर पांच की संख्या में जख्म हैं। जिसपर स्ट्रिच लगाकर उपयुक्त इलाज किया गया। वहीं दूसरी ओर से जख्मी होने वालों में तहदिया निवासी कमल तांती के पुत्र रंजीत तांती, विभाष तांती उर्फ बिहारी तथा रंजीत तांती के पुत्र रौशन कुमार शामिल हैं। ये सभी भी आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं...