संतकबीरनगर, जून 18 -- धनघटा,संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के मुंडेरा शुक्ला गांव निवासी एक महिला की तहरीर पर घनघटा पुलिस ने मंगलवार को चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। धनघटा थाना क्षेत्र के मुंडेरा शुक्ला गांव निवासी ज्ञानमती देवी पत्नी स्व. जीते ने बताया कि रविवार को सुबह लगभग नौ बजे मेरे सगे पट्टीदार चन्दगी, धर्मसिंह, लालजी पुत्रगण नरायण यादव, नरायन पुत्र बाढू रंजिश को लेकर मेरे के दरवाजे पर चढ़ आए और मां बहन की गाली देने व जान से खत्म करने की धमकी देने लगे। जब मैंने गाली देने व जान से खत्म करने की धमकी का विरोध किया तो उक्त सभी लोग एक मत व एक राय होकर घर में घुसकर मारने पीटने लगे। किसी तरह जान बजाकर बगीचे की तरफ भागी तो चन्दगी, धर्म सिंह व लाल जी के ललकारने पर नरायन ने द...