अयोध्या, दिसम्बर 1 -- बीकापुर। मारपीट करने के मामले में सीओ पीयूष के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने घटना के करीब एक माह बाद तीन नामजद और 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बलवा, मारपीट सहित अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली क्षेत्र के कोछा पूरे गैवार निवासी विकास यादव ने बताया कि 22 अक्टूबर को 8:30 बजे असकरनपुर निवासी चाहत एवं पिन्टू ने उनके साथ गाली गलौज और मारने पीटने लगे। इतने मे आस पास के लोग आ गये तो विपक्षी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। उसके बाद रात्रि मे लगभग 09.30 बजे तीन मोटर साइकिल से लगभग 8-10 लोग डंडा हाकी बाँका चैन लेकर उनको मारने की नियत से उनके घर आए। उस समय वह घर के अंदर था उनके पड़ोसी राजतेज का पुत्र राज चारपाई पर लेटा था। आरोपियों ने उन्हें समझ कर राज को मारने के लिए दौड़ा लिया। जब गांव के लोग दौड़े तो आरोपी मोटरसा...