मुरादाबाद, फरवरी 8 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आठ माह पूर्व हुए अस्पतालकर्मी से मारपीट के एक मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश से लिखा गया है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर नत्था नगला उर्फ कोकरपुर निवासी इशरत सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार स्थित गलेक्सी अस्पताल में नौकरी करता है। इरशत के अनुसार बीते 27 मई 2024 को दोपहर करीब 12:बजे वह अस्पताल के मेडिकल पर बैठा था और मरीजों को दवाई देने का अपना काम कर रहा था। आरोप लगाया कि उसी समय बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मकसूदपुर निवासी रईस अपने सगे भाई इरफान, पत्नी फरजाना और इरफान की पत्नी नगमा के साथ आया और मारपीट की। वहां मौजूद लोगों ने इशरत को बचाया। बाद में आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित के अनुसार उसने इसकी शिकायत...