कटिहार, दिसम्बर 26 -- कटिहार, एक संवाददाता। अमदाबाद थाना क्षेत्र के बलरामपुर की आलो देवी के बयान पर मारपीट कर केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि महिलाका आरोप है कि आरोपियों द्वारा उन्हें एवं परिवार के लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था। इस मामले में शिकायत पुलिस से की गई थी। मगर पुलिस द्वारा एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया था। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर मारपीट का केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच पुलिस द्वारा तेज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...