गोरखपुर, अप्रैल 8 -- गोरखपुर। जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट त्विषी श्रीवास्तव ने बहहलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मैभरा निवासी प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ छोटू सिंह व मुजैना निवासी बृजानंद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश थानाध्यक्ष बड़हलगंज को दिया है। कोर्ट में बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खंडेसरी निवासी वादी अनिल कुमार त्रिपाठी का कहना था कि वह दीवानी कचहरी में अधिवक्ता है।18 नवम्बर 2024 को समय करीब 3.30 बजे न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वारा पारित आदेश 30 अक्टूबर 2024 के अनुपालन में जमीन पैमाइश स्थल पर गया था। तभी उपरोक्त लोग पांच सात लोग के साथ असलहे से लैश होकर आए और प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ छोटू सिंह रिवाल्वर से फायर कर दिए। जो की मिस हो गया। उपरोक्त लोग वादी और उसके लड़के को दौड़ाकर मारे-पीटे।...