हापुड़, जून 18 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर के रास्ते हुई 14 दिन पूर्व मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर मुकदमा दो नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में गांव शाहपुर फगौता निवासी दुष्यन्त उर्फ दीपू ने बताया कि दो जून की रात को नौकरी से वापस घर लौट रहा था। गांव कमालपुर के रास्ते पर पहले से ही गांव के रहने वाले रीतू, बाबू और उनके तीन अज्ञात साथियों ने रोक लिया और तलाशी लेकर लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में आरोपियों...