हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी। देवेंद्र आर्य से मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर भीम आर्मी ने गुरुवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष विकास कुमार चौहान के नेतृत्व में पहुंचे सदस्यों ने कहा कि मामले में 20 जनवरी को मुखानी थाने में शिकायत की। इसके बाद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। इस पर एसएसपी ने सीओ सिटी को पीड़ित के बयान लेकर जांच के आदेश देते हुए उचित करवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान मौके पर जीआर टम्टा, सिराज अहमद, नफीस अहमद खान, विकास कुमार, हरीश लोधी, जीआर आर्य, रितिक कांत, रमेश आर्य, बहादुर चंद्र, पवन कुमार, सुरेश कुमार, नन्द किशोर, मोहित कुमार, मोहित आर्य, चन्दन चंद्र रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...