जौनपुर, जुलाई 6 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के त्रिकौलिया गांव में एक सप्ताह पूर्व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने एक पक्ष से पति-पत्नी, तीन पुत्रों और पुत्री के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। गांव निवासी राजकुमार पाण्डेय ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गत 26 जून को उसके बैनामे की जमीन पर पड़ोसी शेषमणि पांडेय, उनके पुत्र गण सत्यप्रकाश, सुंदरम और विष्णुकांत, पुत्री प्रिया और पत्नी किरण पाण्डेय जबरन मिट्टी पाटने लगे। विरोध करने पर वे लोग उन्हें मारने पीटने लगे। आरोप है कि बचाव को आये भाई केशव पांडेय, उनकी पत्नी रामा देवी तथा पुत्री सोनम को भी पीटकर घायल कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...