जौनपुर, जून 11 -- थानागद्दी। जौनपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के मई (भेड़हा) गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक सप्ताह बाद एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित गजराज निवासी मई भेड़हा ने मंगलवार की शाम केराकत कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि जमीन के विवाद को लेकर 5 जून की शाम उसके पट्टीदार धर्मराज ने पत्नी, बेटे और बेटियों के साथ मिलकर कहासुनी की। इस दौरान धर्मराज, शकुंतला, हरिंदर, गुड्डन और रिंकी ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों व लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गईं। घायलावस्था में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में भर्ती कराया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल जौनपुर और फिर ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिय...