सहरसा, फरवरी 3 -- सोनवर्षाराज, एक संवाददाता। काशनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया वार्ड नंबर-12 में बीते 27 जनवरी को एक महिला और उसके पुत्र के साथ मारपीट के मामले में एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई शून्य है। थानाध्यक्ष विक्की रविदास का कहना है की उन्होंने जांच हेतु एसआई को पीड़िता के घर भेजे हैं। ऐसे में यहीं सवाल उठता है कि महिला के साथ गंभीर रूप से मारपीट के सात दिन तक कैसी जांच की जा रही हैं की अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जबकि घटना के बाद पीड़ित महिला रमेश मेहता की पत्नी संजू देवी ने बताया की एक फरवरी को उक्त थाना में पदस्थापित दो चौकीदार दिलीप पासवान व विजेन्द्र पासवान उसके पास पहुंचे और मामला दर्ज कराने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग किया गया। हालांकि चौकीदार के द्वारा पैसा मांगने की बात से काशनगर थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने साफ इंकार क...