रुडकी, अगस्त 6 -- चार दिन पूर्व बिनारसी गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द कहे। दो अगस्त को भलस्वागाज निवासी सौरभ बिनारसी गांव में सेटरिंग का सामान लेने के लिए गया था। तभी किसी बात को लेकर बिनारसी गांव के सोनू त्यागी से कुछ कहासुनी हो गई। आरोप है कि सोनू त्यागी ने सौरभ के साथ अभद्रता व मारपीट की है। पुलिस ने सौरभ की तहरीर के आधार पर विपक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सोनू त्यागी निवासी बिनारसी के खिलाफ एससी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...