दुमका, अगस्त 6 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट -सरवाधाम गांव के सुरेश प्रसाद यादव कै साथ बेहरहमी से मारपीट के मामले में एक आरोपी संतोष सोरेन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में दुमका भेज दिया गया। अन्य फरार बताया जा रहा है। अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। बताये कि सुरेश यादव बीते 20 जुलाई को अपने घर से अपने खेत जा रहा था कि पांचूवाद गांव के निकट इसी गांव के संतोष सोरेन, बुटू सोरेन एवं लखी सोरेन तीनों मिलकर रास्ता रोकते हुए बेवजह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उक्त आरोपी ने कुदाल टांगी से मारपीट करने लगा। साथ ही जान मारने के नियत से गले में फंदा लगाकर टानने लगा। अधमरा स्थिति में देख गांव के कुछ लोगों दौड़े दौड़े आया तभी उसकी जान बच पाई। ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दे...