चतरा, जून 6 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में एक अभियुक्त को जेल भेज दिया है। अभियुक्त गिरीश सोनी पिता स्वर्गीय बेनी साव के विरूद्ध कांड संख्या 76/25 दिनांक 20.05.25 के तहत प्राथमिकी दर्ज था। ग्राम इटखोरी थाना इटखोरी निवासी गिरीश को थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी कोडरमा से किया गया है। इस कांड अन्य अभियुक्त को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...