मुरादाबाद, मई 29 -- कांठ। थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आधा दर्जन नामजद, एक अज्ञात के खिलाफ ढाई महीने बाद अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू की है। कस्बा के मोहल्ला घोसीपुरा निवासी महिपाल सिंह पुत्र कन्हैया व दूसरे पक्ष के विजेंद्र सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी मोहल्ला घोसीपुरा में 14 मार्च को आपसी कहासुनी हुई थी। इसके बाद गाली-गलौच हो गई। जब गाली देने को मना किया तो आरोप है कि जितेंद्र, बिजेंदर, सुरेंद्र, विपिन पुत्र गण रमेश, सौरभ पुत्र जितेंद्र, कौशल पुत्र रामस्वरूप व एक अज्ञात लाठी डंडे लेकर आ गए और उन्होंने महिपाल, उनकी पत्नी, उनके पुत्र पुत्री सभी के साथ घर में घुसकर मारपीट की और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जब थाने में शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क...