बलरामपुर, सितम्बर 27 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। रास्ते के विवाद को लेकर बसपा नेता राम प्रताप वर्मा ने एक अधिवक्ता समेत चार लोगों के खिलाफ मार पीटने व गाली देने के मामले में कोतवाली उतरौला में मुकदमा दर्ज कराया है। उतरौला कोतवाली के ग्राम प्यालाजोत निवासी बसपा नेता राम प्रताप वर्मा पहलवान ने तहरीर देकर बताया कि उसके मकान के पीछे रास्ता है उस पर विपक्षी मनीष यादव, एडवोकेट आशीष यादव, पराग यादव व कल्लू यादव निवासीगण ग्राम प्यालाजोत थाना कोतवाली उतरौला रास्ते की जमीन पर दरवाजा लगाकर उसको बंद कर रहे हैं। मना करने पर तब विपक्षीगणों ने उसे मारापीटा और गाली गलौज करते हुए जान से मारने को उतारु हो गए। यह भी आरोप लगाया कि विपक्षीगणों ने उनके घर पर ईंट पत्थर से हमला किया जिसमें उनके पिता भगवती प्रसाद को चोटिल हो गए। बचाव में आई लक्ष्मी, रीना वर्मा व ध...