बाराबंकी, अक्टूबर 9 -- निंदुरा। थाना बड्डूपुर पुलिस टीम ने मारपीट के मुकदमें में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त संदीप यादव पुत्र स्वर्गीय रमेश यादव निवासी ग्राम जगईपुर, थाना बड्डूपुर का निवासी है। पुलिस ने वांछित आरोपी को शारदा नहर रेगुलेटर सुरजनाभारी के पास से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि संदीप यादव के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज था और वह काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...