मुंगेर, सितम्बर 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सफियासराय थानान्तर्गत फरदा पेट्रोल पंप के समीप जिस कब्रिस्तान के जमीन के लिए विवाद हुआ , वह जमीन बांका टोला फरदा व महमदपुर से सटा है। उस जमीन के कुछ भाग पर फरदा निवासी दशरथ यादव और महमदपुर गांव के जमाल मल्लिक व बबलू मल्लिक अपना दावेदारी करते हैं। जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में टाइटल सूट भी चल रहा है। शनिवार को एक पक्ष के लोग उक्त जमीन की घेराबंदी का प्रयास किए। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक लगाना चाहा। इसी बात पर विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद दो पक्ष के बीच शुरू हो गया। मारपीट व गोलीबारी के बीच दोनों पक्ष के लोग एनएच80 पर जमा होकर एक दूसरे पर पथराव व गोलीबारी करने लगे। इस कारण कुछ देर के लिए मुख्य सड़क पर आवागमन भी ठप हो गयी। गोलीबारी की सूचना पर एसपी कई थाना की पुलिस के साथ पहुंचे और हल्का...