मैनपुरी, सितम्बर 21 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी मां-बेटी को नामजदों ने जातिसूचक गाली-गलौज करते हुए खेत में पानी नहीं लगाने दिया। ग्राम कुडरा रठेह निवासी पूजा पुत्री सोबरन लाल जाटव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 12 अगस्त की सुबह वह खेत पर पानी लगाने गई थी, तभी ग्राम समदपुर निवासी युवक व उसके पिता ने खेत में पानी लगाने से इंकार कर दिया। जब पूजा ने इसका विरोध किया तो नामजदों ने उन्हें जातिसूचक गाली-गलौज कर हाथापाई शुरू कर दी। बचाव करने गई मां निर्मला देवी के साथ भी नामजदों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत डायल 112 पुलिस को दी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इन लोगों ने युवती व उसकी मां पर जान से मारने की नीयत से कई बार फावड़े से हमला किया जिससे वह बाल-बाल बच गई। जब वह किशनी थाने पहुंची तो पुलिसकर्मिय...