शामली, मार्च 4 -- युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। घटना के संबंध में घायल की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मौहल्ला खैल कमेला कालोनी निवासी शायरा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मोहम्मद व बादा ने बेटे चांद को जबरन घर से उठाकर बंधक बना लिया। और आरोपी युवक को उठाकर अपने साथ एकांत स्थान पर ले गए जहां पर उन्होंने युवक के साथ मारपीट करते हुए शोषण किया। जब युवक ने उसे दोनों का विरोध किया तो आरोपी दोनो युवको ने धार धार हथियार से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। महिला ने घायल पुत्र का उपचार कराने के बाद थाने जाकर आरोपी दोनों युवकों के विरुद्ध नामजद शिकायत करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर ...