संतकबीरनगर, जुलाई 14 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। बीते माह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखिरा में डिलेवरी को लेकर एएनएम व स्टाफ नर्स में जमकर मारपीट हुई थी। इस मामले की जानकारी होने पर सीएमओ ने जांच के बाद दोनों पर सख्त कारवाई करने की बात कही थी लेकिन पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी दोनों कर्मियों पर कार्रवाई न होना चर्चा का विषय बना हुआ है। अब सभी लोग दबी जुबान से यह कह रहे हैं कि आखिर किसके दबाव में दोनों पर कार्रवाई नहीं की गई, यदि ऐसा ही होता रहेगा तो सभी लोग सरकारी अस्पताल में मारपीट करते रहेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखिरा अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। कभी यहां पर नवजात को बेचने का आरोप तो कभी प्रसव में धन उगाही को लेकर अधिकारियों के यहां शिकायत। बीते दिनों उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने को लेकर एक स्टाफ नर...