वरिष्ठ संवाददाता, जून 13 -- यूपी के मुरादाबाद में एक पति ने अपनी पत्नी पर पहले जानलेवा हमला किया फिर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। हत्या और आत्महत्या की कोशिश के बाद दोनों की हालत गंभीर है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि नागफनी थाना क्षेत्र में ससुराल आए एक युवक ने गुरुवार सुबह पत्नी की ब्लेड से गर्दन काट दी। इसके बाद खुद की भी गर्दन और हाथ की नस काट ली। परिजनों ने दोनों जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ कोतवाली ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जनकारी ली। जानकारी के अनुसार थाना नागफनी के नवाबपुरा झारखंडी मंदिर इलाके की रहने वाली पूजा की शादी 15 साल पहले बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव जैतूलाला शेखूपुरा निवासी विपिन सागर के साथ हुई थी। दोनों के दो बेटी परी सागर व भूमि सागर और...