मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना क्षेत्र के मटैया गांव में मंगलवार को जमीन विवाद में मारपीट के बाद स्थानीय गणपत राय (70) की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए ले जाने में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि गणपत के पुत्र मंटू कुमार ने पूछताछ में जानकारी दी कि जमीन को लेकर उसके पिता का चाचा के साथ विवाद हुआ था। दोनों में धक्का-मुक्की और मारपीट भी हुई थी। इसके बाद उसके पिता की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए शहर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लिखित शिकायत मिलने पर आगे की ...