जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- बागबेड़ा रोड नंबर तीन स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के पास गुरुवार तड़के तीन बजे फायरिंग की अफवाह से पुलिस दिन भर परेशान रही। इस मामले में रविशंकर सिंह पर फायरिंग की बात सामने आई थी, पर रविशंकर ने खुद थाने में लिखित आवेदन देकर फायरिंग की घटना को झूठा बताया। रविशंकर ने पुलिस को बताया कि उसके विरोधियों द्वारा छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से भ्रामक खबरें फैलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि घटना का जो समय बताया जा रहा है, उस वक्त वे अपने परिवार के साथ व्यस्त थे। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि मौके पर भोजपुरी गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...