मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में दहेज की खातिर मौत के घाट उतारी गई नाजरीन को छत से धक्का देने से पहले उसके साथ मारपीट की गई थी। उसके शरीर में चोटों के कई निशान मिले हैं। इसके अलावा छत से गिरने से उसके पैर व हाथ की हड्डी टूट गई और सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हुई है। गुरुवार को हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। जिले थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव बाकीपुरा निवासी शकीला ने बेटी नाजरीन की शादी दो साल पहले जयंतीपुर निवासी आफताब से की थी। दिनों बाद ही पति और ससुरालियों ने विवाहिता को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। दहेज में कार की मांग करने लगे। आरोप है कि बीते मंगलवार की रात फिर से दहेज की मांग की गई। मना करने पर मारपीट की। लोहे के सरियों से पीटा। इसके बाद छत से धक्का दे दिया। शोर शराबा सुनकर आस...