बरेली, जून 3 -- नगर के एक रिसॉर्ट में रविवार रात को आई एक बारात में दोनों पक्षों में मारपीट के बाद दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया और बारात बैरंग लौट गई। थाने में भी रात में पांच घंटे तक पंचायत चलती रही, जो समझौते के साथ निपट गई। आरोप है कि जयमाला से पहले वर पक्ष के कुछ युवकों ने दुल्हन के भाई के साथ अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी। नगर के नगरिया सतन के एक युवक की शादी थाना विशारतगंज के गांव ईस्माइलपुर की युवती के साथ पिछले दिनों तय हुई थी। एक जून को बारात नगर के सरगम रिसॉर्ट में आनी थी। रविवार को बारात घर में दावत चल रही थी और बैंड बाजों के साथ बाराती बारात लेकर पहुंचे। बताया गया कि वरमाला से पहले वर पक्ष के कुछ युवक दुल्हन के कमरे में घुसने का प्रयास करने लगे, जिसका दुल्हन के रिश्ते के भाई ने विरोध किया, तो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी।...