सासाराम, सितम्बर 28 -- परसथुआ, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के नीचे एक दुकान पर शनिवार देर शाम पान व गुटका लेने को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए। विवाद के बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इसके बाद चाकूबाजी की घटना हुई। जिसमें कौशर इमाम अंसारी को छाती में बांयी तरफ चाकू लगी। जिससे वह लहुलूहान हो गया। घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए परिजन मोहनिया लेकर गए। बाद में बेहतर इलाज के लिए घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। मामले में घायल के भाई अरमान इमाम ने एफआईआर थाने में दर्ज करायी है, जिसमें दो लोगों को नामजद किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकानदार शिवम कुमार व कैसर इमाम बीच पान व गुटखा देने को लेकर पहले बहस हुई। इसके बाद मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान शिवम ने चाकू से कौशर इमाम पर हमला किया। जिसमें वह बुरी...