अलीगढ़, अप्रैल 15 -- - गभाना क्षेत्र के महरावल रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले अंडरपास के पास मिला था शव - बिसरा जांच के लिए सुरक्षित किया, ताकि ये पता चले कि कहीं जहरीला पदार्थ तो नहीं दिया गभाना, संवाददाता। गभाना क्षेत्र में किशोर की हत्या के मामले में पुलिस खाली हाथ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके चेहरे पर आंख के पास चोट के निशान मिले। नाक से खून निकल रहा था। कमर व पैर पर खरोंच थी। इससे स्पष्ट है कि किशोर से पहले मारपीट हुई। उसने खुद को बचाने के लिए संघर्ष भी किया। इसी बीच उसका गला घोंटा गया। चूंकि उसके जेब से शराब का क्वार्टर मिला था तो बिसरा भी जांच के लिए सुरक्षित किया गया, जिससे ये पता चल सके कि कहीं उसे जहरीला पदार्थ तो नहीं दिया गया। जवां सिकंदरपुर निवासी 17 वर्षीय निशांत पुत्र दुष्यंत राघव खेतों पर मजदूरी का काम करता था। शनिवार क...