संभल, मई 23 -- थाना क्षेत्र के गांव जयरामनगर में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित जागन पुत्र रघुवीर ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके बेटे अनिकेत के साथ पहले मारपीट की और बाद में उसके घर पर आकर गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि घटना से परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले भी आपसी विवादों के चलते इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...