बदायूं, फरवरी 26 -- कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरैया ब्रह्मपुर के रहने वाले फूल सिंह ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटे और नाती पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पीडित का आरोप है कि घटना 16 दिन पहले बारातियों ने गांव के पिता पुत्र को मामूली विवाद के बाद मारपीट करने के बाद कार से करीब दो किलो मीटर तक घसीटा इसके बाद पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। शिकायती पत्र देते हुए फूल सिंह ने बताया कि नौ फरवरी की रात उनके गांव में मुंशी लाल की बेटी की बारात बिसौली कोतवाली के गांव भानपुर में आए टिंकू पुत्र रूपराम, नन्हे, प्रमोद, धीरेंद्र, विशाल, मोनू और मनवीर ने उनके बेटे सोमवीर और नाती अभय को पकड़कर गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह पीटा। आरोप है कि हमलावरों ने दोनों को जबरदस्ती कार में डालकर अगवा कर लिया ...