बदायूं, अगस्त 31 -- अधेड़ की मौत के बाद परिजनों ने पुजारी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं अधेड़ की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों का आरोप है कि पुजारी से झगड़ा हुआ था, जिसमें वह घायल हो गया था और उसकी बाद में मौत हो गई। मामला बिसौली कोतवाली इलाके के फतेहपुर गांव का है। यहां के रहने वाले मोहर सिंह 50 वर्ष पुत्र राम सिंह की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर पुजारी पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि पुजारी से जमीन का विवाद चल रहा था और शुक्रवार को हुई मारपीट में मोहर सिंह घायल हो गए। शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और घर लौटने के बाद मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। बाद में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह फोर्स...