श्रावस्ती, मई 7 -- इकौना, संवाददाता। इकौना थाने के ग्राम सलवरिया रानीकुंडा में एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसी की आटा चक्की में मिला। किसान के साथ हमलावर ने मरापीट और अंगौछे से उसका गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद आटा चक्की में बाहर से ताला डालकर फरार हो गया। पौत्र ने चक्की खोला तो उनका शव कुर्सी पर पड़ा मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने मौके का निरीक्षण करते मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है। थाना इकौना ग्राम सलवरिया निवासी नान्हू मौर्या (58) पुत्र सत्यराम मौर्या खेती-किसानी करने के साथ-साथ घर के सामने मुख्य मार्ग पर आटा चक्की, पालेसर के साथ कोल्हू की मशीन लगाकर कारखाना चलाते थे। उनके साथ में उनकी पत्नी व पौत्र अजय मौर्य पुत्र रामकृपाल रहते थे। दो दिन पहले उनकी पत्नी मायके चली गई...