गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परमेश्वरपुर के टोला दरघाट में मंगलवार दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कुल 11 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। परमेश्वरपुर टोला दरघाट निवासी निर्मला देवी पत्नी रामबेलास ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही रामदरश, धर्मेंद्र, नागेंद्र, बीरेन्द्र, हरेन्द्र, शीतला, पूजा, सरिता, संगीता, शीला एवं उनके पति लाठी-डंडा और पंच से लैस होकर उनके दरवाजे पर चढ़ आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने उनके देवर अर्जुन और देवरानी मीरा को बुरी त...